Weather Update: राजस्थान में आज से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश के आसार, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
- byShiv sharma
- 05 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को कुछ जिलोें में एक दो दिन से गर्मी से राहत हैं और इसका कारण हैं बारिश। पिछले एक दो दिनों से प्रदेश में कई जगहों पर बारिश का दौर देखने को मिल रहा हैं। वहीं राजधानी जयपुर में भी एक दोे दिनों से बादल छाए हुए हैं और बारिश का सा मौसम हो रहा है। वहीं मौसम विभाग पहले ही कह चुका हैं की दो दिनों तक प्रदेश में बारिश हो सकती है।
बता दें की वैसे मार्च माह के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए थे। लेकिन पिछले एक दो दिनों से बदले मौसम ने लोगों को राहत दी है। हवा में नमी बढ़ने के कारण लगातार तीसरे दिन भी तापमान में गिरावट आई हैं। वहीं, राजस्थान में फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
बता दें की राजस्थान के मौसम में आए दिन नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। लगातार एक के बाद एक आ रहे पश्चिम विक्षोभ के चलते जहां अप्रैल के शुरुआती दौर में मौसम अच्छा बना हुुआ है। वहीं 5-6 अप्रैल को झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आज से मौसम बदल सकता हैं और इस कारण पश्चिी विक्षोभ ही होगा। मौसम विभाग पहले ही बता चुका हैं की 5 और 6 अप्रेल को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और उसके कारण प्रदेश में कई जगहों पर बारिश का असर देखने को मिलेगा। इस बारिश के कारण ही लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।
pc- abp news