Weather update: राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
- byShiv
- 25 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। दिसंबर का महीना समाप्त होने की और हैं और हैं राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। अभी जनवरी का महीना पूरा बाकी है। जनवरी में सर्दी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं अभी लोगों को कई जिलों में तेज सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली है।
कुछ जगहों पर हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. वहीं सर्वाधिक वर्षा भादरा हनुमानगढ़ में 9 मिमी दर्ज की गई। साथ ही प्रदेश में कोहरा भी दिखाई दिया। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में शीत दिन दर्ज किया गया। राज्य में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया।
हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग की माने तो राज्य में 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को रहने तथा कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
pc- tv9