Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में आज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी
- byEditor
- 22 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम की आंख मिचौली चल रही हैं, कभी तेज धूप तो कभी गर्मी और कभी इसके साथ बारिश, ओले और आंधी भी चल रही है। पिछले लगभग दो महीने से प्रदेश में यही सुबकुछ चल रहा है। बार बार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं और इन विक्षोभ के कारण ही प्रदेश में लोगों को अभी भी गर्मी से राहत मिली हुई है। हालांकि प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के पार हो चुका हैं, लेकिन अभी प्रदेश में लू की कही से भी खबर नहीं है।
ऐसे में 21 अप्रैल को राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहे, वहीं, जयपुर संभाग के कई हिस्सों में धूप से राहत मिलती नजर आई। मौसम विभाग की मानें तो आज 22 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं और बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की जा सकती है।
बता दें की मौसम विभाग ने सोमवार को आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से 22 अप्रैल को झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़,अलवर, श्रीगंगानगर और नागौर के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 22 अप्रैल को इस पश्चिमी विक्षोभ का असर बने रहने की संभावना जताई है।
pc- jagran