Sports
WI VS PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कल से, कैरेबियाई टीम की हुई घोषणा
- byShiv
- 07 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी हैं जिसकी शुरूआत 8 अगस्त से होने जा रही है। इसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उनके आराम को बढ़ा दिया गया है। ब्रायन लारा स्टेडियम में पाकिस्तान और मेजबान के बीच यह मैच खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि 15 सदस्यीय वनडे टीम का मूल ढांचा वही रहेगा, जिसने हाल ही में इंग्लैंड, बांग्लादेश और यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर शानदार जीत दर्ज की है। टीम अब अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथी वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आठ अगस्त को खेला जाएगा, जबकि 10 और 12 अगस्त को शेष दो मुकाबले आयोजित होंगे।
PC- espncricinfo.com