Year-Ender 2025: राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ ऐसे फैसले जिन्होंने दुनियाभर में पैदा कर दी हलचल
- byShiv
- 12 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। साल 2025 में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की कमान अपने हाथ में ली। नया साल था, अब ये साल समाप्त होने जा रहा हैं तो इस साल के जाते जाते आज यह जान लेते हैं की ट्रंप ने अपने एक साल के कार्यकाल में ऐसे कौन से फैसले लिए जो दुनिया के लिए काफी हलचल भरे रहे। कई देशों ने इन फैसलों पर नाराज़गी जताई।
पेरिस जलवायु समझौता
जनवरी 2025 में ह्वाइट हाउस की ओर से आदेश जारी हुआ कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते और कुछ अन्य बहुपक्षीय पर्यावरण समझौतों से हट रहा है। प्रशासन ने इस कदम को “अमेरिकी उद्योगों व अर्थव्यवस्था पर असमान बोझ” बताकर जायज़ ठहराया।
टैरिफ-आक्रमण
फरवरी 2025 में प्रशासन ने बहु-देशीय और द्विपक्षीय व्यापार रिश्तों में बड़े टैरिफ लगा दिए। कनाडा व मेक्सिको पर 25 प्रतिशत तक के आयात शुल्क, चीन व कुछ एशियाई देशों पर कम-से-कम 10 प्रतिशत और भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत जैसे प्रावधान।
pc- parbhat khabar






