zimvspak: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने 13 साल का सूखा किया खत्म, कर दिखाया ये कारनामा
- byShiv sharma
- 27 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान टीम का जब से कप्तान बदला हैं थोड़ा समय भी बदल गया है। जी हां पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है। टीम वहां पर तीन वनडे मुकाबले खेल रही है। हालांकि पाकिस्तान को उस वक्त झटका लगा, जब जिम्बाब्वे ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को पटकनी दे दी थी। हालांकि उस मैच का रिजल्ट बारिश के कारण डीएलएस से निकाला गया था।
लेकिन अब पाकिस्तानी टीम ने दूसरा मुकाबला जीत लिया है और सीरीज बराबरी पर आ गई है। पाकिस्तान की ये जीत कोई आम नहीं है, बल्कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मिली ये जीत ऐतिहासिक है। पाकिस्तान ने करीब 13 साल के सूखे को खत्म करने का काम किया है।
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने इस मैच को पूरे 10 विकेट से जीता है। इससे पहले पाकिस्तान ने दस विकेट से कोई वनडे मुकाबला अब से 13 साल पहले यानी 2011 में जीता था। तब से लेकर अब तक इतनी बड़ी जीत नहीं मिल रही थी, लेकिन अब रिजवान की कप्तानी में ऐसा हो गया है।
pc- espncricinfo.com