22 जनवरी को Rajasthan में रहेगा आधे दिन का अवकाश, सरकार ने किया ऐलान


इंटरनेट डेस्क। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। इस धार्मिक आयोजन को लेकर देश के कई राज्यों में सरकारी छुट्टी घोषित हो चुकी है। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

मोदी सरकार के इस कदम के बाद अब राजस्थान की भजन लाल सरकार ने भी प्रदेश में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायक दल की बैठक के बाद इस प्रकार का ऐलान किया गया है। 

इससे पहले भजनलाल शर्मा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा किए जाने की उम्मीद की जा रही थी। प्रदेश की भाजपा सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने सभी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया था। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें