Aadhaar-Voter ID Link: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, वोटर आईडी से लिंक होगा अब आपका आधार कार्ड
- byShiv
- 19 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की वोटर आईडी को लेकर मंगलवार को बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया और वो ये अब आपकी वोटर आईडी भी आपके आधार कार्ड से जुड़ेगी। यह सब मतदाता पहचान पत्रों में गड़बड़ी के आरोपों से निपटने के लिए किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने इसी कारण अब देश भर के मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने का अहम और बड़ा फैसला लिया है।
मीटिंग में हुआ फैसला
आयोग के पास वैसे भी मौजूदा समय में 66 करोड़ से अधिक मतदाताओं के आधार मौजूद है, जिसे मतदाता पहचान पत्रों से जोड़ने के लिए मतदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से ही आयोग को मुहैया कराया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह फैसला केंद्रीय गृह सचिव, सचिव विधायी विभाग व यूआईडीएआई के सीईओ के साथ लंबी चर्चा के बाद लिया है। इस चर्चा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. एसएस संधू व डा विवेक जोशी मौजूद थे।
पकड़ी जाएगी गड़बड़ी
इस दौरान मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने से जुड़े सभी कानूनी और तकनीकी पहलुओं को सामने रखा गया। सूत्रों के मुताबिक इस बीच आयोग ने मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने के लिए तैयार किए एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि इससे किसी भी तरह का डाटा एक-एक दूसरे के साथ साझा नहीं होगा। यह सिर्फ मतदाताओं को प्रमाणित करेगी। साथ ही फर्जी और गलत तरीके से कई बार जोड़े गए मतदाताओं की पहचान को सामने लाएगी।
क्या फायदा होगा
मतादाता सूची से जुड़ी गड़बड़ियां खत्म होगी।
मतदाताओं की एक प्रमाणित सूची देश के सामने आएगी।
मतदाता सूची में फर्जी नामों से कोई नहीं जुड़ सकेंगे।
राजनीतिक दलों की शिकायतें खत्म हो जाएगी।
मतदाता सूची में अलग-अलग जगहों से कोई जुड़ नहीं सकेगा। यानी दो जगहों से नहीं जुड़े पाएंगे।
pc- loksatta.com