America: चुनाव से पहले बाइडन की फिसली जबान, इसके बाद होने लगी पद से हटाने की मांग

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं और ऐसे में सरगर्मिया तेज है। इसी कड़ी में अमेरिका में जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग की जा रही है। उनकी जगह कमला हैरिस का नाम प्रस्तावित किया जा रहा है। बाइडेन को हटाने के पीछे का कारण उनकी हेल्थ को बताया जा रहा है।

क्या कर दिया बाइडेन ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिका में नाटो की मीटिंग चल रही है। इसमें बाइडेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को राष्ट्रपति पुतिन के रूप में पेश कर दिया। उन्होंने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिला दिया। 81 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन वाशिंगटन कन्वेंशन सेंटर को संबोधित कर रहे थे।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कह दिया ट्रंप 
वहीं, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बाइडेन की जुबान लड़खड़ा गई। उन्होंने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्रंप के साथ मिला दिया। यह पूछे जाने पर कि उन्हें उनकी सेकेंड इन कमांड को लेकर क्या चिंताएं होंती अगर वह उनकी जगह चुनाव मैदान में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लड़तीं। बाइडेन ने कहा, देखिए मैं उपराष्ट्रपति ट्रंप को उपराष्ट्रपति के रूप में नहीं चुनता। क्या मुझे लगता है कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं।

pc- amar ujala