News
Benjamin Netanyahu: प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बड़ा बयान, हूती विद्रोहियों के खिलाफ होगी लगातार कार्रवाई
- byShiv
- 05 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में तेल अवीव में हुए मिसाइल हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक कर हूती विद्रोहियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। इजरायल के मुख्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद रविवार को बेंजामिन नेतन्याहू ने आपात बैठक बुलाई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेतन्याहू ने एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि हूती हमले के लिए इजरायल की जवाबी कार्रवाई एक बार में ही समाप्त हो जाने वाली स्थिति में नहीं होगी। हमले के जवाब में हमले किए जाएंगें।
इजरायल के प्रधानमंत्री ने इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि हम उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
pc- hindustan