Bihar Elections 2025: खरगे का निशाना, 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार, फिर भी जंगलराज हटाने की कह रहे
- byShiv
- 04 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और इस बीच पहले फेजक के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करने के लिए अब मैदान में उतर गए हैं। सोमवार को उन्होंने हाजीपुर में भाजपा और जदयू को जमकर घेरा।

क्या बोले खरगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन आज भी ये जंगलराज की बात कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार आते हैं तो कहते हैं कि जंगलराज को हटाना है। खड़गे ने सवाल पूछते हुए कहा कि 20 साल से आप एनडीए सरकार चला रहे हैं। क्या अब तक आप जंगलराज खत्म नहीं कर पाए? इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि अब बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं।

मोदी का ही दिखाते हैं चेहरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खरगे ने कहा कि पंचायत चुनाव से लेकर सांसद के चुनाव में पीएम मोदी ही घूमते हैं, हर बार उनका ही चेहरा दिखाई देता है। उनके चेहरे को देखकर लोग कितनी बार वोट देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि 20 साल से यही सरकार है, लेकिन आज तक कभी यहां की सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं सोचा। चुनाव के बाद नीतीश से कह दिया जाएगा आपकी तबीयत सही नहीं हैं आप आराम कीजिए।
pc- nationalheraldindia.com, deccanchronicle.com, ptinews.com




