Champions Trophy 2025: संजू सैमसन को चैैंपियंस ट्राफी में नहीं मिलेगा मौका! ये बड़ा कारण आया सामने
- byShiv
- 16 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रहा है। ऐसे में अब तक पाकिस्तान और भारत के अलावा सभी ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में खबरें हैं की भारत भी 19 जनवरी को टीम की घोषणा कर सकता है। वैसे अभी सबकी नजरे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर है।
सैमसन ने टी20 में तो अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन वनडे में वह ऐसा नहीं कर पाए हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी में उनको मौका मिलेगा या नहीं यह तो कहा नहीं जा सकता है। लेकिन उनको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जो संजू और उनके फैंस के लिए अच्छी नहीं है।
जी हां पीटीआई की एक रिपोर्ट की माने तो बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किए जाने की संभावना कम है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं कि केएल राहुल, जिन्होंने 2023 के वनडे विश्व कप में विकेटकीपिंग की थी। उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में चुना जाएगा, जबकि ऋषभ पंत को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में चुना जाएगा।
pc- navbharat