Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लग सकता हैं झटका, बुमराह हो सकते हैं....

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। लेकिन भारतीय टीम के लिए खबर अच्छी नहीं है। जी हां आपको बता दें की टीक इंडिया का दिग्गज बॉलर टीम से बाहर हो सकता है। बता दें कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेलेगी।

हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ये खबर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर आई है। जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में एंट्री तो दी गई है, लेकिन ये गेंदबाज खेल पाएगा या नहीं इस पर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की दिक्कत एक बार फिर से हुई थी। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्कैन के लिए पहुंचे हैं। स्कैन के आधार पर ही तय किया जाएगा कि बुमराह चौंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे या नहीं।

pc- parbhat khabar