Congress: शशि थरूर पर कल होगा फैसला, पार्टी में रहेंगे या फिर जाएंगे...आलाकमान के साथ होगी बैठक

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस में अंदरूनी घमासान जारी हैं, पिछले कुछ समय से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पार्टी से नाराज है। बता दें कि कांग्रेस के कद्दावर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर शुक्रवार को पार्टी हाईकमान की बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस आलाकमान ने यह बैठक दिल्ली में 28 फरवरी को बुलाई है, जिसमें केरल के वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया है। इस बैठक का मकसद राज्य इकाई में बढ़ती नाराजगी और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा करना है। 

थरूर के बयानों से हलचल
गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब थरूर के हालिया बयानों ने कांग्रेस खेमे में हलचल बढ़ा दी है। उनके मेरे पास और भी विकल्प हैं वाले बयान ने थरूर के पार्टी छोड़ने क अटकलों को तेज कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के बीच थरूर ने कहा, मैं शुक्रवार को पार्टी की बैठक में जाऊंगा। देखते हैं, क्या होता है। पिछले दिनों एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में दिए गए उनके बयान ने और आग में घी डालने का काम किया है।

क्या कहा था उन्होंने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा था, अगर पार्टी मुझे चाहती है, तो मैं रहूंगा। अगर नहीं, तो मेरे पास और भी विकल्प हैं। आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। वैसे खबरें हैं कि हालिया गतिविधियों को लेकर केरल कांग्रेस का एक धड़ा खासा नाराज बताया जा रहा है। पिछले दिनों जब उन्होंने केरल सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी की तारीफ की थी, तो राज्य कांग्रेस ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया था। इस बयान के बाद उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।

pc- zee news,ndtv,moneycontrol.com