Don 3: विक्रांत मैसी की जगह लेगा अब ये बॉलीवुड हीरो, जो कई सालों से हैं गुमनाम

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की मूवी डॉन 3 को लेकर एक और खबर है। जी हां फिल्म दो साल से अटकी हुई है और 2026 में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी। फिल्म की कास्टिंग रेडी थी। लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म से एग्जिट की खबरें आने लगीं। रणवीर सिंह के आउट होने के बाद अब एक बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हुई है जो विक्रांत मैसी को रिप्लेस करेंगे।

जानकारी के अनुसार विक्रांत मैसी फरहान अख्तर की डॉन 3 के लिए अहम किरदार निभाने वाले थे। ऐसी चर्चा थी कि वह फिल्म में खलनायक बनेंगे। मगर कुछ महीने पहले ही उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था। अब रणवीर के एग्जिट के बाद एक बॉलीवुड एक्टर की एंट्री की खबरें आ रही हैं।

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर ने डॉन 3 में जिस एक्टर को विक्रांत मैसी के किरदार के लिए चुना है, वो 2025 में अपनी वापसी के लिए खूब लाइमलाइट में रहे। सालों बाद उन्होंने एक वेब सीरीज से धांसू कमबैक किया। यह बैड्स ऑफ बॉलीवुड के रजत बेदी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मेकर्स 51 साल के रजत बेदी से डॉन 3 के अहम किरदार के लिए कास्ट करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

pc- newsbytesapp.com