engvsnz: जो रूट उने तोड़ डाला मास्टर बलास्टर तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, छोड़ दिया इस मामले में पीछे

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को मात दे दी है। क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मैच में जो रूट ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। जी हां रूट अब चौथी पारी में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने 48 बार चौथी पारी में बैटिंग की थी, जिनमें उनके नाम 1,607 रन थे। रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की चौथी पारी में 23 रन बनाकर इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

अब तक यह रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने अपने 24 साल के करियर में चौथी पारी में खेलते हुए 60 बार बैटिंग करके 1,625 रन बनाए थे। अब जो रूट ने 49 बार चौथी पारी में बैटिंग करते हुए 1,630 रन बना लिए हैं।

बताते चलें कि रूट और तेंदुलकर के अलावा ग्रीम स्मिथ और एलिस्टर कुक ऐसे 2 अन्य बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी पारी में 1,600 से अधिक रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड इसलिए भी ऐतिहासिक और यादगार है क्योंकि रूट ने यह उपलब्धि प्राप्त करने के लिए तेंदुलकर से 11 पारी कम खेली हैं।

pc- aaj tak