Euro Cup 2024: स्पेन ने लगातार चौथी बार जीता यूरो कप, टूटा इंग्लैंड का सपना

इंटरनेट डेस्क। स्पेन ने एक बार फिर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जी हां स्पेन ने यूरो कप 2024 के फाइनल मैच में इंग्लैंड कौ 2-1 से मात देकर यूरो कप को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही स्पेन फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया। ये चौथी बार है जब स्पेन की टीम ने यूरो कप का खिताब जीता है। 

स्पेन की इस जीत के साथ हीं इंग्लैंड टीम का एक बार फिर से चैंपियन बनने का सपना टूट गया हैं। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 2020 सीजन में इटली के हाथों फाइनल में हारी थी। वहीं स्पेन की टीम ने रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप का खिताब अपने नाम किया हैं।

बता दें कि फर्स्ट हाफ में स्पेन टीम का दबदबा था, लेकिन इंग्लैंड दबाव में आ गया और उन्हें 0-0 के स्कोर पर रोक दिया। दूसरे हाफ में स्पेन ने जोरदार शुरुआत की और नेको विलियम्स ने 47वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, लेकिन कोल पामर ने बराबरी करा दी। इसके बाद स्पेन के सब्स्टीयूट खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल ने 86वें मिनट में विनिंग गोल दागा और टीम को 2-1 से जीत दिला दी।

pc- bhaskar.com