हमारी सरकार के निर्णयों से हर क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं: Bhajanlal Sharma


जयपुर। हमारी सरकार के निर्णयों से हर क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं। गत सरकार के कई निर्णयों से प्रदेश की राजकीय विद्युत कंपनियों पर 90 हजार करोड़ रुपए का ऋणभार है। कोयले की आपूर्ति भी लगातार बाधित रही। अब हमारी सरकार के गठन के पश्चात कोयला आपूर्ति सुचारू हुई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बात बुधवार को जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2024 का उद्घाटन करने के दौरान कही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि  हम आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने एवं राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार बनने के साथ ही एक माह में आमजन को कई सौगातें दी हैं। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर की उपलब्धता की जा रही है। पेपरलीक की जांच के लिए एसआईटी एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया।  अपराधी मामलों में सीबीआई को जांच के लिए सामान्य सहमति जैसे निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध है। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें