Ikkis Collection : धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देखने के लिए थिएटर हाउसफुल; 'Ikkis' ने पहले दिन की ज़बरदस्त कमाई, पढ़ें कलेक्शन

PC: saamtv

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को दर्शकों के सामने आ गई है। 'इक्कीस' नए साल में रिलीज हुई है। यह फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म साबित हुई। धर्मेंद्र का पिछले साल 24 नवंबर को निधन हो गया था। अब फैंस फिल्म के लिए थिएटर्स में भीड़ लगाते नजर आ रहे हैं।

धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर देखकर फैंस इमोशनल हैं। 'इक्कीस' ने पहले ही दिन बंपर कलेक्शन किया है। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के पोते ने फिल्म 'इक्कीस' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। आइए जानते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई।

'इक्कीस' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'इक्कीस' ने रिलीज के पहले दिन 7.00 करोड़ रुपये कमाए हैं। अगर फिल्म वीकेंड पर और भी ज़बरदस्त कमाई करती है, तो 'इक्कीस' पक्का 'धुरंधर' को कड़ी टक्कर देगी। 'इक्कीस' देखने के लिए थिएटर खचाखच भरे हुए हैं। फिल्म 'इक्कीस' को श्री राम राघवन ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म 'इक्कीस' में ज़बरदस्त स्टार कास्ट देखने को मिल रही है। धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत, अद्यांशी कपूर, एकावली खन्ना, सिमर भाटिया, श्री बिश्नोई, सिकंदर खेर नज़र आए हैं। फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल के रोल में नज़र आ रहे हैं। फिल्म 'इक्कीस' सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की ज़िंदगी पर बेस्ड है। इसमें इंडिया-पाकिस्तान वॉर को दिखाया गया है।