IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने तोड़ा 13 साल पुराना यह रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बना दिया....
- byShiv
- 19 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में धमाल मचा दिया। मिचेल ने वनडे फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम के खिलाफ उसके ही घर पर लगातार दूसरा शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बना दिए।
डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर धमाल मचाते हुए महज छठी पारी में चौथा शतक जड़ दिया। मिचेल ने 106 गेंद 10 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। डेरिल मिचेल ने वडोदरा में 84 रन की पारी खेलकर सीरीज की शुरुआत की थी। इसके बाद राजकोट में उन्होंने 131 रन की पारी खेली और अब इंदौर में 137 रन जड़ दिए।
डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के क्विंटन डिकॉक का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। डिकॉक ने साल 2013 में 342 रन बनाए थे। लेकिन मिचेल 352 रन के आंकड़े के साथ उनसे आगे निकल गए हैं।
PC- espncricinfo.com






