ind vs sa: साउथ अफ्रीका को शुरूआती झटके, कप्तान बावुमा सहित 3 खिलाड़ी लौटे पेवेलियन
- byShiv
- 14 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू हो चुका है। मैच का टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि उनका फैसला कुछ हद तक खराब ही रहा। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका टीम के 3 विकेट पैवेलियन लौट चुके है।
इस समय टोनी डी जोरजी (15 नाबाद) और वियान मुल्डर (22 नाबाद) बल्लेबाजी कर रहे हैं। लंच तक साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर 105/3 हो गया है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने सधी हुई और तेज शुरुआत की लेकिन फिर भारतीय टीम को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई।
रियान बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए, बुमराह ने अपने सातवें ओवर में एडेन मार्करम को भी विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवा दिया, मार्करम जब आउट हुए तो अफ्रीकी टीम का स्कोर 62/2 हो गया, इसके बाद स्कोर में 9 रन और जुड़े और कुलदीप यादव ने अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को लेग स्लिप पर तैनात ध्रुव जुरेल के हाथों लपकवाया।
pc- espncricinfo.com





