ind vs sa: यशस्वी जायसवाल तोड़ सकते हैं पहले ही टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका हैं और इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। 3 खिलाड़ी पेवेलियन लौट चुके है। वहीं इस सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका होगा।

टेस्ट सीरीज में जायसवाल के पास भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के पूरा करने का मौका होगा, इस समय तक जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में 26 मैच की 49 पारियों में कुल 43 छक्के लगा चुके हैं, अब यदि जायसवाल एक पारी खेलकर 7 छक्के लगाने में सफल रहे तो भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

ऐसा करते ही जायसवाल, हिट मैन रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे, रोहित ने टेस्ट करियर में 50 छक्का 51 पारी में पूरा किए थे, वहीं, अगर दो पारी में जायसवाल 7 छक्के लगा पाने में सफल रहे तो वो रोहित के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल हो जाएंगे। वैसे, टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है।

pc- khabargaon.com