INDVSBAN: भारत बांग्लादेश टीमें पहुंची कानपुर, शंख ध्वनि और राम धुन के बीच रुद्राक्ष की माला पहनाकर हुआ स्वागत

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच भारत ने जीत लिया हैं और दूसरा मैच कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों कानपुर पहुंच चुकी हैं जहां पर टीमों का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय टीम का स्वागत शंख ध्वनि और राम धुन के बीच रुद्राक्ष की माला पहनाकर किया गया, जबकि बांग्लादेश के खिलाड़ियों का स्वागत भी भारतीय संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर किया गया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों टीमों को कानपुर के होटल लैंडमार्क में ठहराया गया है। भारत और बांग्लादेश की टीमें आज से ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस करती नजर आएंगी। स्टेडियम में टीमों के लिए प्रैक्टिस नेट और पिच तैयार कर ली गई हैं।

बांग्लादेश की टीम पहली बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच खेलेगी, जो उनके लिए एक चुनौती होगी। वहीं रोहित शर्मा का सपना होगा की इस मैच को जीतकर टीम सीरीज पर कब्जा कर सकें। 

PC- patrika