indvssa: शून्य पर आउट होने के बाद भी संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ T20 में ये रिकॉर्ड, जाने कैसे

इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया है। वहीं पहला मैच भारत के नाम रहा था। इधर दूसरे मैच में संजू सैमसन के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। पहले टी20 मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले संजू दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए।

इसके साथ ही वह भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जारी साल (2024) में संजू सैमसन टी20 के चार मुकाबलों में बिना खाता खोले आउट हुए हैं।

दूसरे टी20 मुकाबले से पूर्व संजू, यूसुफ पठान, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ क्रमश पहले स्थान पर थे, क्योंकि ये बल्लेबाज भी टी20 खेलते हुए एक कैलेंडर ईयर में क्रमश तीन-तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं, लेकिन बीते कल गकेबरहा में शून्य पर आउट होते हुए संजू सैमसन अब पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

PC-espncricinfo.com