Israel-Hamas war: प्रधानमंत्री नेतन्याहू की बढ़ी मुश्किले, जारी हो सकता हैं गिरफ्तारी वारंट
- byEditor
- 30 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए मुश्किले खड़ी होती दिख रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो वाे अब बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। इजरायली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट गाजा में युद्ध से संबंधित आरोपों पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू और शीर्ष इजरायली अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायली सरकार सूत्रों के हवाले से बताया कि इजरायल बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की संभावित योजना को रोकने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है।
वहीं खबरें हैं कि रिपोर्ट इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद वारंट को रोकने के लिए अभियान का नेतृत्व कर रही है। विदेश मंत्रालय भी इसमें शामिल है। एक इजरायली राजनयिक ने कहा, हम हर संभावित जगह पर काम कर रहे हैं। सूत्र के मुताबिक, आशंका है कि आईसीसी का सबसे प्रमुख आरोप होगा कि इजरायल ने गाजा में फिलिस्तीनियों को जानबूझकर भूखा रखा है।
pc- aaj tak