Jaipur Gas Tragedy:15 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा गाड़ियों में आग, फिर भी बच निकला गैस टैंकर का ड्राइवर, पुलिस भी हैरान
- byShiv
- 25 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा के पास पिछले शुक्रवार को एलपीजी गैस टैंकर में ब्लास्ट हुआ था और इस कांड में कई लोगों की मौत हुई थी, कई गाड़िया जल गई और कई लोग अभी भी अस्पताल में है। लेकिन जिस टैंकर में ब्लास्ट हुआ उसका ड्राइवर जिंदा बच निकला। टैंकर चालक ने पुलिस को हादसे की पूरी कहानी बताई है। सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुए इस टैंकर चालक ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर का आउटलेट नॉजल टूट गया था और इससे उसे आभाष हो गया था कि अब कभी भी विस्फोट हो सकता है।
कैसे बचा ड्राइवर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ड्राइवर ने पुलिस को बताया की वह तुरंत गाड़ी में से कूद कर दूर भाग गया था। टैंकर चालक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घटना के तत्काल बाद उसने दिल्ली में टैंकर मालिक को फोन कर जानकारी दी और फिर उसने अपना फोन बंद कर लिया था। इस हादसे की जांच जयपुर पुलिस तो कर ही रही है, एसआईटी ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दर्ज हुआ बयान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टैंकर चालक जयवीर का बयान एसआईटी ने दर्ज किया है। मूल रूप से मथुरा के रहने वाले टैंकर चालक जयवीर ने बताया कि उसने यूटर्न ले लिया था, गाड़ी सीधी हो ही रही थी कि पीछे से आए कैंटर ने टक्कर मार दी, इससे टैंकर का आउटलेट नॉजल टूट गया, इससे टैंकर में से गैस का गुबार निकल पड़ा। चूंकि पीछे खड़ी सभी गाड़ियां स्टार्ट थीं, इसलिए उसे आभाष हो गया कि कभी भी टैंकर में विस्फोट हो सकता है, ऐसे में वह तुरंत टैंकर में से कूद कर दूर भाग गया। इसके बाद उसने तत्काल दिल्ली में रहने वाले टैंकर मालिक को फोन किया और फिर अपना फोन बंद कर लिया था।
pc- tv9