Kantara - Chapter 1: तीन दिनों में 200 करोड़ पहुंची फिल्म की कमाई, तोड़ेगी कई फिल्मों के...

इंटरनेट डेस्क। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा - चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में भौकाल मचा रखा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह साल 2022 में आई फिल्म कांतारा के पहले की कहानी सुनाती है। बॉक्स ऑफिस पर दशहरे को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई का ग्राफ दूसरे दिन नीचे जरूर गया था, लेकिन फिर तीसरे ही दिन से इसने रफ्तार पकड़ ली है। 

जानकारी के अनुसार सिर्फ 3 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 200 करोड़ के पार जा चुकी है। यानि फिल्म अपनी लागत रिकवर करके प्रॉफिट जोन में कदम रख चुकी है। साल 2022 में आई कांतारा ने महज 15 करोड़ रुपये का बजट होने के बावजूद 400 करोड़ रुपये कमा डाले थे, अब कांतारा - चैप्टर 1 भी कुछ ऐसा ही कमाल करती नजर आ सकती है।

शुरुआती तीन दिनों में ही फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 162 करोड़ 85 लाख रुपये हो चुकी है। फिल्म का ग्राॉस कलेक्शन 195 करोड़ से भी ज्यादा है। सिर्फ शनिवार को इसने 55 करोड़ रुपये का धमाकेदार बिजनेस भारत में किया।

pc- bollywoodshaadis.com