Lok Sabha Elections 2024: स्टार प्रचारकों में राजस्थान के सचिन पायलट की सबसे ज्यादा डिमांड, प्रदेश के बाहर भी करेंगे प्रचार
- byEditor
- 06 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक चुनाव कर रहे हैं और सभी अपनी अपनी पार्टी और उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचार भी प्रचार करने के लिए राजस्थान पहुंच रहे है। ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की डिमांड ज्यादा है।
लेकिन राजस्थान के किसी और नेता की सबसे ज्यादा डिमांड हैं तो वो हैं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट। जी हां कांग्रेस प्रत्याशियों की ओर से भी स्टार प्रचारक भेजे जाने की मांग आ रही हैं । ऐसे में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभा सभी पांचों लोकसभा सीटों पर प्रस्तावित की गई है। इसके बाद सचिन पायलट की जनसभा भी अन्य चार सीटों के लिए प्रस्तावित की गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी ने गढ़वाल में अल्का लांबा की भी जनसभा प्रस्तावित की है। राहुल, प्रियंका, पायलट के अलावा अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सभा करेंगे। वहीं राजस्थान में भी पायलट की मांग है।
pc- BBC