Monsoon update: बारिश के दौरान हो सकती हैं आपको भी कई बीमारियां, रखे इस तरह से खुद का ध्यान

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में डेंगू और मलेरिया तो खास तोर पर होता ही हैं, लेकिन आपको और भी कई बीमारिया इस मौके पर घेर लेती है। ऐसे में आज जानेंगे कि कौन सी वो बीमारिया हैं जो आपको अभी हो सकती हैै।

टाइफाइड
दूषित पानी और खाना टाइफाइड होने का कारण हो सकता है। बारिश में पानी के दूषित होने की संभावना ज्यादा होती है। जिससे टाइफाइड फैल सकता है। इसके लक्षणों में बुखार, पेट दर्द और उल्टी हैं।

चिकनगुनिया
यह मच्छरों के काटने से फैलता है और इसमें तेज बुखार, जोड़ों में दर्द और सूजन होती है। 

चर्म रोग 
बारिश के दौरान नमी बढ़ने से त्वचा पर फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, जैसे रिंगवर्म और एथलीट्स फुट आदी।

pc- navbharat