Congress में शामिल होते ही सांसद राहुल कस्वां ने दिया ये बड़ा बयान
- byShiv sharma
- 11 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सांसद राहुल कस्वां ने आज कांग्रेस में शामिल होकर अपनी पुरानी पार्टी भाजपा को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस में शामिल होते हुए सांसद राहुल कस्वां ने बड़ा बयान दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दिगगज नेता राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। राहुल कस्वां ने इस संबंध में ट्वीट किया कि नए अध्याय की शुरूआत। लेकर हाथों में हाथ, चलेंगे हम सब साथ, उम्मीदों को नए पंख लगाएंगे, विकसित चूरू लोकसभा बनाएंंगे।
मेरे लोकसभा परिवारजनों, आपका अमूल्य सहयोग, साथ व आशीर्वाद अनवरत बना रहे। कांग्रेस पार्टी परिवार में शामिल करने के लिए शीर्ष नेतृत्व व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार। सांसद राहुल कस्वां के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।
PC: twitter