Niti Aayog: केंद्र ने किया नीति आयोग का पुर्नगठन, पीएम मोदी होंगे अध्यक्ष, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
- byEditor
- 17 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। मोदी सरकार 3.0 का गठन होने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग की नई टीम का गठन कर दिया है। इस टीम के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, वहीं उपाध्यक्ष सुमन बेरी को बनाया गया है। बता दें की नई सरकार के गठन के साथ ही नीति आयोग का भी पुर्नगठन किया गया है। बता दें की नीति आयोग की नई टीम में चार पूर्णकालिक सदस्य हैं। वीके सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद, डॉ वीके पॉल और अरविंद विरमानी को फुल टाइम सदस्य बनाया गया है।
किसे मिली जगह
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नीति आयोग की टीम में एक्स ऑफिसो सदस्यों के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इसमें जगह दी है। वहीं स्पेशल इनवाइटी यानी विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी और एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी को जगह दी गई है। इनके साथ ही और सदस्य भी शामिल है।
नीति आयोग में एनडीए के सदस्य
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नीति आयोग की नई टीम में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं को भी जगह मिली है। इस टीम में जनता दल सेक्युलर के एचडी कुमारस्वामी, जनता दल सेक्युलर के राजीव रंजन सिंह, तेलुगु देशम पार्टी के राममोहन नायडू और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के चिराग पासवान को भी शामिल किया गया है।
pc- amar ujala, moneycontrol.com, dailyexcelsior.com