ODI World Cup: पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इस स्टार क्रिकेटर का विश्व कप खेलने का सपना टूटा


खेल डेस्क। भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज टीम का ऐलान किया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये इस टीम तेज गेंदबाज नसीम शाह को जगह नहीं मिली है।

वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। पाक बोर्ड ने तेज गेंदबाज हसन अली को उनके विकल्प के रूप में शामिल किया है। आईसीसी वनडे विश्व कप में टीम की कप्तानी बाबर आजम ही करेंगेे। इस टीम में फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और सलमान आघा को भी जगह दी गई है। जबकि मोहम्मद हैरिस और सौद शकील भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे। 

विश्व कप के लिए पाक टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद नवाज, हैरिस रउफ, हसन अली, सलमान आघा, सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, वसीम जूनियर और उस्मा मीर।