One Nation One Election: कोविंद कमेटी आज राष्ट्रपति को सौंपेगी रिपोर्ट, 2029 में 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर होगा जोर
- byShiv sharma
- 14 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। 2024 के लोकसभा चुनावों की घोषणा में वैसे तो गिनती के दिन बचे हैं, लेकिन 2029 में होने वाले चुनावों को लेकर वन नेशन वन इलेक्शन मामले में गठित कमेटी ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अगुवाई में अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। ऐसे में माना जा रहा हैं की वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर गठित कोविंद कमेटी आज राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंप सकती हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बात की संभावना है कि इसमें एक साथ संसदीय, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों की सिफारिश करेगी। बताया जा रहा हैं की वन नेशन, वन इलेक्शन की अपनी सिफारिश के पीछे यह तर्क दिया है कि बार-बार चुनाव के कारण देश की अर्थव्यवस्था और समाज को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सकता है।
बता दें कि देश के किसी न किसी राज्य में प्रत्येक वर्ष चुनाव होते रहते हैं। कही विधानसभा चुनाव हो रहे होते हैं तो कहीं पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे होते हैं। ऐसे में पूरे साल ये सिस्टम चलता ही रहता हैं। ऐसे में देश में वन नेशन वन इलेक्शन पर जोर दिया जा रहा है।
pc- panchjanya.com