PM Kisan Yojana: क्या एक ही परिवार में किसान पति-पत्नी को मिल सकती हैं 19वीं किस्त, ये रही पूरी जानकारी
- byShiv sharma
- 09 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं और उनमें से ही एक हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद को सालाना तीन किस्तों के 2-2 हजार के रूप में जारी किया जाता है।
मिल चुकी हैं 18 किस्ते
भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुल 18 किस्तों को जारी कर चुकी है। देश भर में कई किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कुछ सवाल रहते हैं। इनमें से एक सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में किसान पति और पत्नी दोनों को एक साथ मिल सकता है।
नहीं मिलेगा लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में किसान पति और पत्नी दोनों लोग एकसाथ नहीं मिलेगा। इस योजना का लाभ परिवार में केवल एक सदस्य को ही मिलता है। स्कीम का लाभ केवल वही सदस्य ले सकता है जिसके नाम पर कृषि योग्य भूमि रजिस्टर्ड है।
pc- naidunia