Rajasthan: अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के कार्यकाल और इस साल के बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भजनलाल ने इस संबंध में ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है।

आमजन की खाद्यान्न की चिंताओं को दूर कर 80 करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। विशेष रूप से इस बजट में ऐसे विभिन्न प्रावधान किए गए हैं जो आधुनिक भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को रिकॉर्ड समय में लोगों तक पहुंचाने का कार्य केंद्र सरकार ने किया है। आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी तथा उत्पादन लागत में कमी भी आएगी। केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं परियोजनाओं के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है। यह बजट आम जनता का बजट है जो भारत के जन-जन के भविष्य को निखारेगा।

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें