Rajasthan: भजनलाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिन में की घोषणा, आधी रात होते होते लागू हो गए आदेश
- byShiv sharma
- 14 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती हैं और उसके साथ ही केंद्र और प्रदेश की सरकारें लगातार इस समय सौगाते देने में लगी है। ऐसे में राजस्थान की भाजपा सरकार भी कहा पीछे रहने वाली है। इसी कड़ी में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यानी रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराए में छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है और इसकी घोषणा के साथ ही ये लागू भी हो गया है। बुधवार आधी रात से ही ये आदेश लागू हो गए है।
यानी के आज से ही कोई भी सीनियर सिटीजन रोड़वेज बसों में सफर करेगा तो उसे 50 प्रतिशत किराया ही देना होगा। उप मुख्यमंत्री और परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी श्रेणी की बसों में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में अब 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
pc- abp news