Rajasthan: बजट में देखने को मिलती है साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की झलक: भजनलाल
- byAdmin
- 02 Feb, 2024
जयपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए इस बजट में गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता किसान पर विशेष फोकस किया गया है साथ ही, हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है। ये बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं को देश का प्रधान सेवक मानते हैं।
ऐसे में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उनके संकल्प की झलक इस बजट में देखने को मिलती है। सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में कौशल विकास एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देना, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं की संख्या 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करना, 40 हजार रेल कोच को वंदे भारत जैसे कोच में बदलने सहित विभिन्न जनकल्याणकारी प्रावधान इस बजट में किए गए हैं।
राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई भी इस बजट में की गई है।
नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें