Rajasthan: दौसा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल ने किरोड़ी लाल के मंत्री पद से इस्तीफे वाले बयान पर बोल दी यह बड़ी बात, सुनेंगे तो...

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच में कई बार राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपना इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं और एक बार नहीं कई बार इस बात को दोहरा भी चुके है। इसके साथ ही वो इसका कारण भी बता चुके है। वो कई बार यह कह चुके हैं की अगर दौसा लोकसभा सीट भाजपा हार जाती हैं तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंग। बता दें कि इस बार दौसा से भाजपा ने कन्हैया लाल मीणा को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कन्हैयालाल मीणा ने डॉ. किरोडी लाल मीणा के इस्तीफा वाले बयान पर अपना भी बयान दिया है। इतना ही नहीं कन्हैयालाल मीणा ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी भी कर डाली। कन्हैया लाल मीणा ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को मेरी जीत का अंतर कम वोटों के साथ नजर आ रहा है, इसलिए डॉ. मीना ये बयान दे रहे है। 

वहीं कन्हैयालाल ने कहा, दौसा में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले और बाद मे बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मेहंदीपुर बालाजी के नांदरी के गांव में महापंचायत के दौरान कहा था कि अगर दौसा लोकसभा सीट से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा चुनाव नहीं जीते तो मैं उसी दिन मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा, ऐसे में कन्हैया लाल ने कहा कि मेरी जीत का अंतर कम वोटो के साथ दिखाई दे रहा है,  जबकि, उन्होंने दौसा से मुझे लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। 

pc- oneindiahindi