Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, सड़क और रेल नेटवर्क को लेकर हुई बात
- byShiv sharma
- 15 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं,ऐसे में भाजपा की और से पैनल तैयार कर दिल्ली भेजा गया है। जहां खुद सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी पहुंचे थे। वहीं अब मदन राठौड़ दिल्ली में रूके हुए हैं और यहा केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे है। ऐसे में राठौड़ ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान राज्य में सड़क मार्ग को बेहतर करने और रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने पर बात हुई है।
केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात सार्थक रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने राजस्थान में ट्रैफिक जाम की समस्या का मुद्दा उठाया। मुलाकात के दौरान वैकल्पिक मार्ग तैयार करने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से जयपुर-किशनगढ हाईवे पर बढ़ते यातायात को देखते हुए सर्विस लेन शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।
रेल मंत्री से की मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राजस्थान में प्रमुख मार्गों पर नई रेल लाइन शुरू करने का प्रस्ताव रखा। पाली से दिल्ली तक सीधी नई रेल शुरू करने, मारवाड़ जंक्शन होते हुए जयपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए बाईपास और नया प्लेटफार्म बनाने की भी मांग की।
pc- abp news,abp news,aaj tak