Rajasthan: बंद नहीं हुई है गहलोत सरकार की ये महत्वपूर्ण योजना, भाजपा सरकार ने अब किया ऐसा


इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बंद नहीं किया है। इस संबंध में स्थिति साफ हो गई है। प्रदेश के कर्मचारियों को अभी ओपीएस का लाभ मिलता रहेगा। प्रदेश की भाजपा सरकार ने संशोधित आदेश निकालकर इस संबंध में स्थिति साफ कर दी है।

खबरों के अनुसार, राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर ओपीएस को बंद करने का आरोप लगाया था। टीकाराम जूली ने उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भजनलाल सरकार ओपीएस को खत्म करना चाहती है।

 गौरलतब है कि राजस्थान सरकार के कृषि विभाग के एक आदेश से पुरानी पेंशन योजना बंद करने को लेकर सवाल उठे थे। इस आदेश में लिखा था कि नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को अंशदायी पेंशन योजना से पेंशन प्रदान की जाएगी। इस पर सवाल उठने के बाद प्रदेश सरकार ने पेंशन वाला बिंदु नए आदेश में हटा कर संशोधित कर दिया गया है। यानी अभी प्रदेश में ओपीएस लागू रहेगी।