Rajasthan Bypoll 2024:राजस्थान में बजा चुनावी बिगुल, पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन

pc: patrika

जैसा कि हम जानते हैं कि राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। वहीं शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है लेकिन पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं किया। अधिसूचना से ये स्पष्ट हो चूका है कि 13 नवंबर को मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे के बीच होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों उपचुनाव हो रहा है, और इनके लिए नामांकन करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार रविवार को नामांकन जमा नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा नामांकन के समय अभ्यर्थी सहित अधिकतम 5 व्यक्तियों को ही रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस में एंट्री मिलेगी।

इसके अलावा प्रत्याशी रिटर्निंग अधिकारी ऑफिस के आसपास के 100 मीटर के दायरे में तीन से अधिक वाहनों के साथ प्रवेश नहीं कर सकते हैं। नामांकन पत्र के साथ सामान्य केटेगिरी के अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5,000 रुपए अमानत राशि जमा करानी होगी।

तैयारियों का लिया जायजा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन शुक्रवार को उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने दौसा पहुंचे। जहां उन्होंने तैयारियों पर संतोष जताया।