Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, कहा-पेपरलीक में दो को पकड़ते हैं तो चार नाम और सामने आ जाते हैं

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में कई बाते कही। सबसे बड़ी बात तो सीएम ने यह कही की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन स्थिति यह है कि दो को पकड़ते हैं तो चार नाम और सामने आ जाते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने बताया कि विधानसभा में किसी ने कहा था कि पेपरलीक मामले में मछलियां पकड़ रहे हों, मगरमच्छ कब पकड़ोंगे। अब आप देख रहे हो ना, हम उसकी तरफ ही बढ़ रहे हैं और वे हाथ भी आ गए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में यह बात कही। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों व परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। आठ हजार से ज्यादा कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भी दिए। 

pc-abp news