Rajasthan: पूर्व डीजीपी एमएल लाठर को सरकार ने बनाया प्रदेश का मुख्य सूचना आय़ुक्त
- byShiv sharma
- 06 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार ने लोकसभा चुनावों के बाद अब राजनीतिक नियुक्तिया देना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी एमएल लाठर को प्रदेश का नया मुख्य सूचना आय़ुक्त बनाया गया है। राजभवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सुरेश चंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त बनाया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लाठर पहले से सूचना आयुक्त के तौर पर काम कर रहे हैं। लाठर गहलोत सरकार में डीजीपी रहे है। रिटायर्ड डीजीपी एमएल लाठर का पूरा नाम मोहनलाल लाठर है। लाठर राजस्थान कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं और मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लाठर जाट समाज से हैं और राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के रिश्तेदार हैं। साल 2022 में रिटायर लाठर को पुलिस पदक, राष्ट्रपति पुलिस पदक, बार टू पुलिस मैडल फॉर स्पेशल ड्यूटी, ऑपरेशन पराक्रम मैडल सहित कुल छह पदक मिले थे।
pc- abp news