Rajasthan: आतंकी हमले में घायल जयपुर के दंपती के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, मिलेगी अब ये सुविधा
- byEditor
- 25 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक कपल पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी सप्ताह आतंकी हमला हुआ था। ये लोग घूमने गए हुए थे और आतंकियों ने इन्हें निशाना बनाया था। ऐसे में जयपुर निवासी दंपती गंभीर रूप घायल हो गए थे और इनमें से महिला के पति की तो एक आंख निकालनी तक पड़ी थी। ऐसे में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहलगाम में घायल दंपती के लिए राहत दी है।
सीएम ने की घोषणा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घायल दंपती जयपुर आ चुके है। अब हमले में घायल युवक को चेन्नई में फ्री में इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जयपुर निवासी दंपती को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी गई है। बता दें कि सन्नी खान और उनकी पत्नी फराह खान को एक-एक लाख रुपये की अंतरिम आर्थिक सहायता मिलेगी। इतना ही नहीं, घायल दंपती के लिए हर संभव मदद और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खबरों की माने तो घायल युवक की आंख के उपचार के लिए चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय में व्यवस्था की गई है।
पिछले दिनों हुआ था आतंकी हमला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकवादियों के हौसले पूरी तरह पस्त हो चुके हैं और शोपियां और पहलगाम में हुए हमले आतंकवादियों की बौखलाहट का परिणाम हैं। मुख्यमंत्री ने आतंकवादी हमले में घायल सन्नी खान से फोन पर बात कर उनसे हालचाल लिए हैं।
pc- india.com