Rajasthan: IAS राजेंद्र विजय निकला घन कुबेर, 13 प्लॉट के कागजात के साथ मिले सोना चांदी, एसीबी के अधिकारी भी रह गए दंग
- byShiv
- 03 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटा के संभागीय आयुक्त और आईएएस अधिकारी राजेंद्र विजय के घर आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी ने बुधवार को छापा मारा। एसीबी ने वियज के जयपुर, कोटा और दौसा घर में सर्च किया। जिसके बाद एसीबी के अधिकारियों की आंखे खुली की खुली रह गई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनके घर से इतना कुछ बरामद हुआ की हर कोई देखता ही रह गया।
क्या मिला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसीबी को सर्च आपरेशन के दौरान 13 प्लॉट के कागजात मिले थे। इनमें टॉक रोड पॉश कॉलोनी में बना बंगला, सी-स्कीम आशोक मार्ग पर बना कॉमर्शियल लग्जरी कॉम्प्लेक्स और जगतपुरा सहित अन्य पॉश एरिया के कॉमर्शियल प्लॉट शमिल थे। अधिकारियों ने लग्जरी कॉम्प्लेक्स के कागजात देखा तो उनके होश उड़ गए, राजेंद्र विजय के पास 16 अलग-अलग बैंकों के खाते मिले हैं और घर से 2 लाख 22 हजार नकदी, 335 ग्राम सोने के ज्वेलरी, 11 किलो 800 ग्राम चांदी और 3 चार पहिया वाहन मिले है।
ये भी मिले
एसीबी को सर्च के दौरान जयपुर में जूडियो के शोरूम से जुड़े सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए। कई बीमा पॉलिसी में राजेंद्र ने निवेश किया है, बैंक लॉकर की तलाश होना बाकी है। एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने मीडिया को बताया कि एसीबी की इंटेलीजेंस शाखा को 4 महीने पहले इनपुट मिला था। आईएएस राजेंद्र विजय ने सरकारी सेवा के दौरान भ्रष्टाचार करके करोड़ों रुपए कमाए हैं। बताया जा रहा हैं कि राजेंद्र विजय 1991 के आरएएस अधिकारी हैं, 2020 में प्रमोट होकर आईएएस बने है।
PC- oneindia hindi