Rajasthan: मतदान से कुछ देर पहले रविंद्र सिंह भाटी को कैलाश चौधरी ने दिया झटका, जाने कैसे

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम हैं और आज राजस्थान की बाकी बची 13 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के कई दिग्गजों की किस्मत आज दांव पर है। वैसे दूसरे चरण के चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई थी और वो भी तब से जब से चुनावों की घोषणा हुई है। ऐसा इसलिए की इस सीट से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी चुनावी मैदान में हैं और उनको टक्कर दे रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी।

ऐसे में चुनावों से कुछ घंटों पहले ही राजस्थान के जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रविंद्र सिंह भाटी को झटका दे दिया हैं और वो भी दूसरी पार्टी का समर्थन लेकर।  जी हां कैलाश चौधरी को आरएलपी के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला है। कैलाश चौधरी ने एक्स पर लिखा- आज बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा क्षेत्र के रालोपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में भाजपा को समर्थन दिया।

उन्होंने आगे लिखा मैं समस्त आरएलपी कार्यकर्ताओं और सुप्रीमो हनुमान जी बेनिवाल का धन्यवाद देता हूं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व संयोजक गजेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि बाड़मेर में कांग्रेस के बड़े नेताओं को यह गठबंधन पसंद नहीं है। इसी के चलते इन नेताओं ने आरएलपी के कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान नहीं दिया। यहां तक कि इन नेताओं ने इस गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की एक भी सभा नहीं करवाई। ऐसे में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन देने का ऐलान किया।

pc- aaj tak