Rajasthan Politics: जाने राजस्थान में कब होंगे सरपंचों के चुनाव, आ गया हैं नया अपडेट
- byShiv
- 04 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में साल 2025 में ग्राम पंचायतों से लेकर पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव होने थे, लेकिन कुछ समय के लिए टाल दिए गए है। वैसे अभी राज्य की कैबिनेट ने 28 दिसंबर 2024 को पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन का महत्वपूर्ण फैसला लिया था। वहीं, इसके बाद पंचायती राज विभाग द्वारा पुनर्गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम गहलोत सरकार के कार्यकाल में बने 9 जिलों को खत्म कर दिया था। इसके बाद राज्य में कुल 41 जिले बचें हैं, जिनमें पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी। पुनर्गठन के अंतर्गत नई जिला परिषदों की स्थापना की काम भी होगा।
बता दें कि प्रदेश की 6789 पंचायतों के चुनाव जनवरी में होने थे लेकिन पुनर्गठन की प्रक्रिया होने से इन्हें 6-8 महीने तक टाला जा सकता है। पुनर्गठन की वजह से नए सिरे से वोटर लिस्ट बनेगी।
pc- bhaskar