Rajasthan Politics: लोकसभा चुनावों में भाजपा की हार का ठीकरा फूटा राजेंद्र राठौड़ के माथे, इस नेता ने लगा दिए आरोप
- byEditor
- 18 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा हैं। ऐसे में पार्टी ने जो 25 सीटों पर जीत की आस लगाई थी वो आस पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में इन 11 सीटों पर हार के बाद इशारों-इशारों में नेता एक-दूसरे पर हार का ठिकरा फोड़ने में लगे है।
ऐसे में अब भाजपा के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के माथे फोड़ा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ के कारण लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने चुनाव का पूरा वातावरण खराब कर दिया।
लगातार 7 बार विधायक रहे भाजपा नेता देवी सिंह ने राहुल कस्वां के टिकट कटवाने को लेकर कहा कि जिस प्रकार से राजस्थान में टिकट कटवाए गये यह गलत था। सबसे बड़ा घातक चूरू सीट से राहुल कस्वां का टिकट कटवाना साबित हुआ। इस कारण जाट समाज पार्टी से नाराज था। उन्होंने आगे कहा कि अगर राहुल कस्वां का टिकट राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कटवाया नहीं होता तो बीजेपी को जीत मिलती।
pc- jansatta