Rajasthan Politics: विधानसभा स्पीकर देवानानी की आंखों में आए आंसू, डोटासरा पर लगे अपशब्द कहने के आरोप
- byShiv
- 26 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तकरार जारी है। हालांकि अंदर का धरना समाप्त हो गया, लेकिन कांग्रेस ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया। इस बीच राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा के बयान को लेकर स्पीकर वासुदेव देवनानी भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि उन्हें अपशब्द कहे गए है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो देवनानी ने कहा, मुझपर आरोप लगता है कि सत्ता पक्ष को बचा रहे हो, लेकिन मैं आत्मा के साथ कह सकता हूं कि मैंने कभी भी पक्षपात नहीं किया और न करूंगा। ये कहते कहते वासुदेव देवनानी भावुक हो गए।
आगे क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो देवनानी ने आगे कहा कि इस तरह के शब्द सुनने के बाद मन में पीड़ा होना स्वाभाविक है। अपशब्द कहे गए, समझौता का पालन नहीं किया गया, टीवी पर भी देख रहा था किस तरह का शब्द इस्तेमाल किया गया। वासुदेव देवनानी ने कहा, आप सभी आसन का सम्मान करें, परंपरा चलती रहे, यहां की मर्यादाएं बने, मैं छोटा सा कार्यकर्ता था, कॉलेज में पढ़ाता था, कभी सोचा नहीं था कि यहां तक पहुंचूंगा, यह कहते हुए देवनानी की आंखों में आंसू आ गए।
कर दी डोटासरा के लिए ये मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि सदन की मर्यादा रखने के लिए सभी कटिबद्ध रहें, मैं यही आशा करता हूं, इसी दौरान सत्ता पक्ष की तरफ से विधायक खड़े हुए और कहा कि डोटासरा (राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष) के चुनाव लड़ने पर आजीवन बैन लगना चाहिए। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कोई गीता पर हाथ रखकर यह साबित कर दे कि मेरी माफी की बात हुई थी, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
pc- abp news