Rajasthan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बौंली के पास सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, जा रहे थे त्रिनेत्र गणेश मंदिर

इंटरनेट डेस्क। किस के साथ कब कोई घटना हो जाए किसी को कुछ पता नहीं रहता है। आप चाहे फिर मंदिर जा रहे हो या फिर किसी और काम से। लेकिन आप के साथ जो होना हैं वो होके ही रहेगा। ऐसी ही एक घटना राजस्थान में भी हुई हैं और वो भी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सवाई माधोपुर के बौंली में। जी हां इस एक्सीडेंट ने परिवार को हिला के रख दिया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। 

जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के सीकर से एक ही परिवार के कुछ लोग सवाई मोधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा रहे थे तभी परिवार राजस्थान के सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के समीप भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा हैं किसी ट्रक की टक्कर से ये हादसा हुआ है। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो मासूम बच्चे दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। सभी लोग एक ही परिवार के थे और सीकर से नई कार से रणथंभौर गणेश जी के दर्शन हेतु जा रहे थे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूचना के बाद बौली थाना पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है। सभी कार सवार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है। परिवार सीकर से रणथंभौर गणेश जी के दर्शन के लिए जा रहा था। हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। 

pc- aaj tak